चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल
कंचौसी( विपिन गुप्ता) । स्थानीय चौकी क्षेत्र के ग्राम बिहारीपुर व ढिकियापुर गाँव में पिछली रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाकर तकरीबन 5 लाख के सोने-चाँदी के आभूषण तथा डेढ़ लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोर तीनों घरों में पिछवाड़े से दीवार फाँद कर आए और इन घरों में सभी गृह स्वामी अपने घरों के बाहर सो रहे थे तभी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। तीन घरों में घटी चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
बिहारीपुर गांव में अज्ञात चोरों ने एक ही मुहल्ले में एक के बाद एक दो घरों में धावा बोला। पहले सर्वेश त्रिवेदी पुत्र लालमन के घर को निशाना बनाया। चोर घर के पिछवाड़े की दीवार फाँद कर घर के अंदर प्रवेश कर गए। सर्वेश त्रिवेदी अपने परिवार के साथ घर के बाहर सो रहे थे। चोरों ने बड़े आराम से अन्य कमरों में रखे बक्सों और अटैचियों को खंगाला और उसमें रखा दो जोड़ी बाला एक जोड़ी ब्रजबाला व हार सहित एक जोड़ी पायल व अलमारी में रखे 50000 हजार रुपये नकद चोरी करके ले जाने में सफल रहे। पहली चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने 100 मीटर दूर योगेश अवस्थी पुत्र शैलेश अवस्थी के घर में इसी प्रकार चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने उस कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी जिसमें वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे। चोरों ने एक दीवाल घड़ी व 32500 हजार रुपये की नकदी पार की। इसके बाद चोरों ने ढिकियापुर निवासी घुमन्तु सपेरा समाज के सपेरा नेता सूरज नाथ सपेरा के घर को निशाना बनाया। कमरे के अंदर परिवार सहित सो रहे थे गृह स्वामी को बंद करके करीब दो लाख मूल्य के सोने चाँदी के आभूषण तथा 25000 रुपये नकद ले जाने में सफल रहे।मंगलवार की सुबह चोरी की घटना से पीड़ित लोग जागे और कमरे के अंदर बंद पाया तो वे अपने-अपने कमरों का दरवाजा तोड़कर बाहर आए और अन्य कमरों में खुले पड़े बक्शे और अटैचियाँ देखकर दंग रह गए। चोरी की घटना से पीड़ित तीनों परिवारों की चीख-पुकार सुनकर गांव के अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दिबियापुर थानाध्यक्ष आलोक दुबे व कंचौसी चौकी इंचार्ज चन्द्रिका प्रसाद ने यह जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। जिस पर फिंगर प्रिंट इंस्पेक्टर संजय दत्त एक्सपर्ट दल के साथ डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुँचे।कंचौसी चौकी इंचार्ज चंद्रिका प्रसाद ने बताया पीड़ितों से तहरीर ले ली गई है। चोरी की घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।