इटावा। थाना क्षेत्र कोतवाली के अन्तर्गत एक नव विवाहित महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। मामला संज्ञान में आने के के बाद एस एस पी के पहले पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है। महिला की शादी को 3 साल पहले ही अच्छे खासे दान दहेज के साथ सम्पन्न हुई थी कि, उसे उसके दहेज लोभी ससुराल वालों ने एक साथ मिलकर लात घूंसों व डंडों से घर मे जमकर मारा जिससे उसे कई गम्भीर चोटें भी आई। मामला जब आज जनपद के न्यायपूर्ण पुलिस अधिकारी व जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह के संज्ञान में आने के बाद तुरंत ही उन्होंने पीड़िता की एफआईआर लिखने का निर्देश दिया जिसपर प्रभारी कोतवाली ने कार्यवाही करते हुऐ मारपीट व दहेज प्रताड़ना की विभिन्न सुसंगत धाराओं 498A, 323,504,3,4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़िता मीनू पाठक पत्नी रजत पाठक निवासी वाह अड्डा शहर इटावा थाना कोतवाली क्षेत्र के परिवारी जनों ने बर्बरता से मारपीट करने वाले ससुराली जनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही के साथ न्याय करने की गुहार एसएसपी इटावा डॉ ब्रजेश कुमार सिंह से लगाई है। ससुरालीजनों ने लड़की के विरुद्ध घर का ताला तोड़ने का आरोप लगाया है वहीं पीड़िता मीनू के अनुसार घर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये गये है व डीवीआर भी गायब है अब इसके पीछे क्या साजिश है व किसकी साजिश है यह जाँच के बाद ही पता चल सकेगा। विदित हो कि कोतवाली में ही पिछले माह लिखित रूप से दौनो पक्षों का समझौता हो चुका है उसके बाद आज एक माह बाद फिर से मीनू द्वारा दस लाख रुपये मायके से लाने की अतरिक्त दहेज लाने की शिकायत दर्ज हुई है।