गाजीपुर । जनपद के थाना भांवरकोल क्षेत्र के अंतर्गत पखनपुरा गांव में आज शाम 5:00 बजे नंबर से पहले बाल कटवाने को लेकर के नाई आमिर तथा उसी गांव के 16 वर्षीय वारिस और सैफ के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा, जिस पर नाई आमिर ने वारिस और सैफ पर बाल काटने वाली कैंची से हमला बोल दिया ।वारिस के पेट में कैंची लगी है और सैफ को भी पेट में कैची से घाव हुआ है वारिस को स्थानीय महमूदाबाद समुदायिक केंद्र पर इलाज हेतु लाया गया जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सैफ को जिला अस्पताल गाजीपुर में इलाज हेतु एडमिट कराया गया है। वह खतरे से बाहर है किंतु फिर भी सतर्कता बरतते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया जा रहा है। अभियोग पंजीकृत कर के कार्यवाही की जा रही है शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी।घटना के पश्चात जैसे ही सुचना मिला जनपद के पुलिस कप्तान डॉक्टर ओपी सिंह पुलिस मौके पर पंहुचे तथा आरोपी के जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आदेश सम्बंधितों को दिया।
जनपद गाजीपुर के थाना भांवरकोल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पखनपुरा में आज शाम 5:00 बजे, नंबर से पहले बाल कटवाने को लेकर नाई आमिर द्वारा अपने ही गाँव के एक बालक की हत्या कर दी गयी। हत्या के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक की बाइट। pic.twitter.com/6tfvG5kLGM
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) August 26, 2021