चौक नालियाँ ग्रामीणों के लिए बनी मुश्किल का सबब
सहार ( विपिन गुप्ता) । स्थानीय ब्लाक के नौगवॉ ग्राम पंचायत के मजरा पुरवा महिपाल में गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नालियाँ इन दिनों ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है| पंचायत में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के चलते अधिकांश नालियाँ चौक पड़ी हुई हैं| गंदगी से भरी नालियों से आने वाली दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है| कंचौसी रेलवे स्टेशन के समीप बसे पुरवा महिपाल की अंदरुनी गलियों में भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है| गाँव की नालियाँ चौक होने के चलते गंदगी से अटी पड़ी है| नालियों में भरी गंदगी संपर्क मार्गों पर फैलने के साथ ही लोगों के घरों में भी घुस रही है| गर्मी के मौसम में गंदगी स्थानीय लोगों के लिए संक्रामक रोगों के फैलने का कारण भी बन रही है| ग्रामीण शिक्षक सोनू शर्मा, राजू, राजाराम, राम सिंह, बीरेंद्र, अनमोल गुप्ता, समाजसेवी हर्षित गुप्ता(राधे) आदि लोगों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से सफाई नहीं की गई है| पंचायत स्तर पर सफाई की कोई व्यवस्था भी नहीं की जा रही है| जबकि पंचायत में नए आवासीय भवन बनने से जनसंख्या साल दर साल बढ़ती जा रही है| जन प्रतिनिधियों से कई बार सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की गुहार लगाई जा चुकी है| लेकिन ग्रामीणों को गंदगी से होने वाली परेशानियों की ओर किसी का ध्यान नहीं है| जितने बार पंचायत के लोग शिकायत लेकर ग्राम प्रधान के पहुँचते हैं, उतने बार ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार लोगों से दिलासा सा देकर यह कह देते हैं कि जल्द ही सफाई कर्मीयों को लगाकर पूरे मजरे की सफाई करवाई जाएगी और ग्राम पंचायत नौगवॉ में विकास के किए जाएंगे|