गाजीपुर । जिला अंतर्गत सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पर सामाजिक संस्था पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन, शिवचंद सिंह एवं ग्राम असाँव के प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी “पप्पू” के संरक्षण में, क्षेत्रीय नागरिकों ने कमलेश तिवारी, परशुराम राय, कुंजबिहारी राय, रामप्रवेश राय, के संयुक्त नेतृत्व में दिलदार नगर – ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन को प्रतिदिन पहले की तरह तीन बार या दो बार चलवाने की माँग को लेकर नये दानापुर मण्डल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार का “लगे रहो मुन्ना भाई के तर्ज पर अनूठे अंदाज में” ताली थाली वादन करते हुए आवाहन किया गया कि जिला मुख्यालय गाजीपुर से ताड़ीघाट, दिलदार नगर तक के लगभग 50 किमी एरिया के लाखो लोगो को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।पिछले 2 माह से उक्त ट्रेन केवल प्रतिदिन एक बार शाम को चलने से भारी कठिनाइयों का हवाला देते हुए अनेकों पत्राचार मिडिया के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री एवं दानापुर मण्डल रेल प्रबंधक का ध्यान आकर्षित करने के बाद भी अब तक ट्रेन नहीं चलाया गया। आज ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन मास्टर सुजीत कुमार के माध्यम से हम लोग केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं दानापुर मण्डल रेल प्रबंधक से अह्वान कर रहे हैं कि एक माह के अन्दर ट्रेन प्रतिदिन चालू नहीं हुआ तो हम लोग हजारो लोगो के साथ अनशन, धरना, आमरण अनशन भी करने को विवश हो सकते है ।
उक्त अवसर पर जनकदेव राय पूर्व प्रधान, अभय नारायण राय, शिवशंकर सिंह पूर्व प्रधान, राजाराम तिवारी, मन्टू सिंह, शशिकांत तिवारी, शिवम् तिवारी, त्रिलोकीनाथ जायसवाल आदि लोग शामिल थे।