गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नरयनापुर में बीती रात अज्ञात कारण आग लगने से 9 झोपड़ी जल गयी जिसमे सहंगू यादव की 4झोपडी ,महंगू यादव की 4झोपडी व गोपाल यादव की एक झोपडी जल गयी। साथ ही नगदी समेत घरेलू समान ,अनाज ,भूसा जलकर राख हो गया।इस दौरान मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद गुप्ता तत्काल लोगों को आर्थिक सहायता की। वही खाने के लिए अनाज भी उपलब्ध कराएं इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी को लिए हर संभव हम लोग तैयार हैं।
घटना उस समय हुई जब देर रात पूरा परिवार खाना खाकर सो रहा था। तभी अचानक महंगू यादव की नींद खुली और देखा कि चारों तरफ आग की लपटें उठ रही हैं। उनकी झोपड़ी भी संपर्क में है। इसके बाद वह शोर मचाने लगा। उसकी आवाज सुनकर सभी लोग जग गए। इसके बाद घंटों आग बुझाने की कोशिश जारी रही। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि सारा मेहनत पर पानी फिर गया। इसी बीच किसी ने अग्रिशमन विभाग को घटना की सूचना दी। मौके पर दमकल के साथ पहुंचे फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच आग लगने की वजह से अग्रि पीडि़तों का परिवार अब खुले आसमान के नीचे आ गया है। घर में रखा सारा सामान राख हो चुका है। लोगों के दो वक्त का भोजन एवं पशुओं का चारा जुटाना मुश्किल है