मैं मा. विधायक से पूछना चाहता हूं अगर आपकी बात सरकार नहीं सुन रही है तो आपके पास विधायक निधि है। अगर जनता के प्रति आपकी अच्छी सोच होती तो आप अपने विधायक निधि से कुछ पैसे को खर्च कर देते तो इस रोड का गड्ढा भर जाता है
( युवा नेता विवेकानंद पाण्डेय)
गाजीपुर( प्रेमशंकर मिश्र)। जंगीपुर विधानसभा के विधायक डॉक्टर विरेंद्र यादव के धरना को लेकर फेसबुक वार शुरु हो गया है। एक तरफ भाजपा के युवा नेता योगेश सिंह द्वारा फेसबुक पर पोस्ट लिखकर विधायक पर ही सवाल खड़े कर दिये वहीं युवा नेता विवेकानंद पाण्डेय भी कूद गये हैं। जनता के लिए हम सबसे बड़े हमदर्द बनने की होड़ मच गयी है। विवेकानंद ने लिखा है ‘सब समय-समय की बात है पहले समाजसेवी धरना दे रहे थे अब विधायक धरना दे रहे हैं,विधायकी बचाने के लिए’। हालांकि योगेश सिंह अपने पोस्ट में इस बात का जिक्र करना भूल गये कि इन्हीं के पार्टी के युवा नेता विवेकानंद पाण्डेय जेल गये और यही योगेश सिंह जेल में विवेकानंद से मिलने भी गये थे। हाय रे चुनाव क्या क्या करवाएगा। आज माननीय विधायक डॉक्टर विरेंद्र यादव जिस सड़क के लिए धरने पर बैठे हैं उस सड़क के लिए छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय 2015 में इसी सड़क,बिजली आदि की समस्या को लेकर धरने पर बैठे थे। उस समय सपा की सरकार थी और इस सीट से इनके पिताजी स्व. कैलाश यादव विधायक थे और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे। उस दौरान क्षेत्र के जनता की मांग को ठुकराते हुए 69 नामजद निर्दोष व 900 अज्ञात लोगों पर दर्जनों अपराधिक मुकदमे लगा कर जेल में डाल दिया गया था। लगभग ढाई महीने जेल में रहने के बाद छात्र नेता विवेकानन्द पाण्डेय सहित निर्दोष साथियों के साथ जमानत पर रिहाई हुई ।आज जब चुनाव आया है तो विधायक जी जनता को गुमराह करने के लिए अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए जयंतीदास पुर गांव में धरने पर बैठकर नौटंकी कर रहे हैं उनको यह नहीं पता है कि जनता सब जानती है पूरे साढ़े 4 साल बीत जाने के बाद अचानक विधायक जी को इस रूट की याद कैसे आई मा.विधायक जी एक ही आलाप अलाप रहे हैं कि विपक्ष का विधायक हूं मेरी नहीं सुनी जा रही है। मैं मा. विधायक से पूछना चाहता हूं अगर आपकी बात सरकार नहीं सुन रही है तो आपके पास विधायक निधि है। अगर जनता के प्रति आपकी अच्छी सोच होती तो आप अपने विधायक निधि से कुछ पैसे को खर्च कर देते तो इस रोड का गड्ढा भर जाता है लेकिन पूरे साल की विधायक निधि कहां गई जनता जानती है अब समय आ गया है जनता का, अब जनता सबक सिखाएगी । अब जनता जात बिरादरी की बहकावे में ना आकर क्षेत्र के विकास करने वालों को अपना बहुमूल्य वोट देंगी ।जैसा कि आप जानते हैं जब से जंगीपुर विधानसभा बना है तब से यहां की जनता ने विधायक वीरेन्द्र यादव के परिवार को अपना आशीर्वाद देकर प्रदेश के सदन में भेजने का काम किया है लेकिन इतने दिनों तक प्रतिनिधित्व करते हुए भी क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है।