चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भाजपा कार्यकर्ता ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया है। सैयदराजा थाने के एसआई जे पी यादव पर भाजपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि नेता विशाल उर्फ टुन्नू मद्धेशिया थाने में आए थे, जिन्हें यह बोलकर पीटा गया कि तुम बड़े नेता हो। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई की।
पहले मामला शांत हो गया था, लेकिन दोबारा भाजपा नेता के साथ मारपीट किए जाने की सूचना पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में देर रात करीब 1:30 बजे थाने का घेराव किया गया। इस दौरान भाजपा नेता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता को मारने के आरोप में एसआई जे पी यादव सहित पांच पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो गया।
आपको बता दें कि सैयदराजा थाने में किसी के पक्ष से टुन्नु मद्धेशिया पैरवी करने पहुंचे थे। यहां पर किसी बात को लेकर बीजेपी नेता और पुलिसकर्मियों के बीच ‘तू-तू, मैं-मैं’ हो गई और मामला मारपीट तक पहंच गया। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि एसआई सहित पांच पुलिसकर्मियों ने उनको थाने के अंदर ले जाकर मारपीट की।
इसी बात को लेकर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व ब्लॉक प्रमुख थाने का घेराव करने पहुंच गए। इसके बाद मारपीट में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए वे थाने में 6 घंटे से अधिक समय तक अड़े रहे। वहीं, जब पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ।