मामला जनपद में विश्वविद्यालय की स्थापना
ग़ाज़ीपुर/लखनऊ । जिले की छात्रसंघ टीम ने लखनऊ में स्थित मन्त्री आवास पर नवनियुक्त सहकारीता मंत्री माननीय संगीता बलवंत जी से मुलाकात कर और इनके माध्यम से मुख्यमंत्री उ.प्र. जी को बहुप्रतीक्षित विश्विद्यालय की मांग को लेके एक पत्रक सौपा, जाहिर है कि काफी लम्बे समय से जिले की यह मांग रही है कि जिले को एक विश्वविद्यालय मिले लेकिन जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण यह मांग ठंढे बस्ते में रही और आज तक हम विश्विद्यालय से वंचित रहे, सौभाग्य की बात यह है कि नये मन्त्रिमण्डल विस्तार में संगीता बलवंत को सहकारिता मंत्री बनाया गया है जो कि ग़ाज़ीपुर सदर की विधायक है और पूर्व छात्रसंघ की उपाध्यक्ष रही है, जिससे यहाँ के छात्रों में फिर से एक उम्मीद की लहर जगी है। क्योंकि की ये छात्रसंघ की पदाधिकारी रही है और छात्रों की समस्या को समझती है। मन्त्री श्रीमती बलवंत ने आस्वासन दिया और तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेने की बात कही।
मुख्य रूप पूर्वछात्रनेता विवेकानन्द पाण्डेय, पुर्व छात्रनेता रुद्रमणि त्रिपाठी , पूर्व छात्रसंघ पुस्तकालय मंत्री शिवम उपाध्याय , अभिषेक द्विवेदी ,सोनू मौजूद रहे