झारखंड । बोकारो पुलिस लाइन के बैरक में राइफल से गोली चलने के कारण एक जवान की मौके पर मौत हो गई।घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर एसपी पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस बैरक में यह घटना घटी है उस बैरक को फिलहाल सील कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवान की पहचान सुशील कुमार के तौर पर की गई है वह बोकारो जिला पुलिस में तैनात थे, यह घटना रविवार रात 9:00 बजे की बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि जवान की अपने ही हथियार से गोली चली है जिसमें उनकी मौत हो गई है। जवान ने आत्महत्या की है या फिर यह एक हादसा था इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।