ग़ाज़ीपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र के क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 5000 नवीन एएनएम संविदा भर्ती हेतु अभ्यर्थियों द्वारा राज्य स्तर के माध्यम से 15 सितंबर से 30 सितंबर तक किए गए आवेदन के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में 132 पदों के सापेक्ष प्राप्त 2134 अभ्यर्थियों के आवेदन में संलग्नक शैक्षिक एवं अन्य प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेखों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से किया जाना है। एएनएम संविदा के पद हेतु डॉक्यूमेंट 0100037 से 12 1921 तक कुल 533 प्रतिभागी 8 अक्टूबर को, 122000 से 14205 कुल 533 अभ्यर्थी 9 अक्टूबर को ,142123 से 162 585 कुल 533 प्रतिभागी 11 अक्टूबर एवं 12 अक्टूबर को 162586 से 184 8 66 तक एवं छूटे अभ्यर्थी 13 अक्टूबर को। इस दिन अभ्यर्थी अपने सभी प्रमाण पत्र, अनुभव जाति प्रमाण पत्र, आधार आदि अभिलेखों के स्वप्रमाणित छाया प्रति निर्धारित तिथि को समय से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी की गई है।