लखनऊ. आगामी चुनाव से पहले राज्य में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. लखीमपुर खीरी केस में तन्मयता से लगे उपेन्द्र अग्रवान सहित गुरुवार देर रात योगी सरकार ने 6 आईपीएस (IPS officers) अधिकारियों के तबादले किये हैं. इसमें उपेंद्र अग्रवाल, संजीव गुप्ता, अनिल राय, केपी सिंह, राजेश मोदक और राकेश सिंह के नाम शामिल हैं. बता दें कि इसमें से उपेंद्र अग्रवाल ने लखीमपुर बवाल को लेकर बनाई गई निगरानी समिति की अध्यक्षता की थी. यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से इससे जुड़े आदेश जारी किया है.
लखीमपुर कांड की जांच टीम के अध्यक्ष उपेंद्र अग्रवाल को डीआईजी रेंज देवीपाटन बनाया गया है. जबकि डॉक्टर संजीव गुप्ता आईजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनिल कुमार राय आईजी पीएसी सेंट्रल जोन, कविंद्र प्रताप सिंह आईजी अयोध्या रेंज, राजेश मोदक आईजी बस्ती रेंज और राकेश सिंह आईजी प्रयागराज रेंज बनाए गए हैं.