कल विकास भवन पर उमड़ेगा शिक्षकों का सैलाब
गाजीपुर। अगर सरकार को फिर से प्रदेश में सरकार बनानी है तो उसे शिक्षकों, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी । यह हमारे अस्तित्व की लडाई है। जिसे हम हर हाल में जीतेगें । रेवतीपुर ब्लाक के दर्जनों प्राथमिक व जूनियर स्कूलों पर सघन शिक्षक सम्पर्क के बाद ब्लाक संसाधन केन्द्र रेवतीपुर पहुंचे ब्लाक अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि २८ अक्टूबर को विकास भवन पर शिक्षकों कर्मचारियों का सैलाब सरकार से मांगे मनवाने के लिए जोरदार प्रदर्शन करेगा। पेंशन बुढापे की लाठी है। हम इसे नहीं छोड सकते। चुनाव नजदीक है सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए । शिक्षक सम्पर्क में विनोद कुशवाहा, इकबाल अन्सारी, प्रेम उपाध्याय, ऒइरोज आलम प्रमुख थे।