गाजीपुर( प्रेमशंकर मिश्र) । उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा आयोजित टीजीटी परीक्षा विषय संस्कृत सन 2021 प्राचीन परिणाम घोषित किए जाने पर रविंद्र प्रताप तिवारी ,ग्राम विशंभर पुर पोस्ट पहेतिया जनपद गाजीपुर का प्रदेश में श्रेष्ठता क्रम में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है,रविंद्र प्रताप तिवारी पुत्र ओम प्रकाश तिवारी ने अपनी सफलता के लिए माता पिता एवं अपने गुरुजनों की प्रेरणा एवं उनके स्नेहित आशीर्वाद को प्रथम कारण बताया दृढ़ इच्छाशक्ति कठिन परिश्रम एवं स्वाध्याय द्वारा मुझे यह सफलता मिली है ।मेरी शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में हुई है हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा महावीर इंटर कॉलेज मलिकपुरा गाज़ीपुर तथा बीए पीजी कॉलेज मालिकपूरा से प्रथम श्रेणी में संपन्न हुई m.a. संस्कृत की परीक्षा पीजी कॉलेज गाज़ीपुर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया ।श्री तिवारी ने बताया कि हिंदी तथा संस्कृत भाषा का ज्ञान मुझे विरासत में मिला है मेरा उद्देश्य है अध्यापन कार्य करने का था चार पीढ़ी से मेरा परिवार अध्यापक रहा है मेरे दादाजी तथा मेरे पिताजी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य हैं वर्तमान समय में हमारे अग्रज वीरेंद्र प्रताप तिवारी संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य हैं उनकी प्रेरणा एवं प्रोत्साहन ने मुझे यह से मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है मां सरस्वती को नमन है।गाज़ीपुर के युवाओं परिजनों ने मिठाई खिला के खुशी जाहिर की ।
इनके चयन होने पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष निमेष पाण्डेय, लवारिशो के वारिस कृष्णानंद उपाध्याय, प्रेमशंकर मिश्रा,मनोज उपाध्याय, अजय गोस्वामी, छात्रनेता अभय चौबे,राहुल दुबे,देवेंद्र पाण्डेय,शैलेन्द्र यादव सहित दर्जनों मित्रों ने इन्हें मिठाई खिला कर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।