लखनऊ । पश्चिम उत्तर प्रदेश के दिग्गज जाट नेताओं में शुमार पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोनों लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। बताया गया कि राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में 18 साल तक कांग्रेस के साथ रहने के बाद पिछले सप्ताह अलविदा कहने वाले उत्तर प्रदेश के दिग्गज जाट नेता के सपा में आने से पार्टी के मजबूत होने का कयास लगाया जा रहा है। उन्होंने सदस्यता ग्रहण करने के बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी के निर्देशों का पालन करने का ऐलान किया है। दोनों लोगों ने पिछले सप्ताह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक की पहचान एक किसान नेता के तौर पर की जाती रही है।
पूर्व सांसद अपने विधायक पुत्र सहित सपा में
RELATED ARTICLES