गाजीपुर । भदौरा बस स्टैंड प्रखर प्रज्ञा कान्वेंट स्कूल में दीपावली पर्व को लेकर आज शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई गई थी।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भदौरा ग्राम प्रधान प्रदीप राजभर एवं विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राजू खान के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके हुई। अतिथियो द्वारा बच्चों द्वारा बनाए गए रंगोली का अवलोकन किया गया। शिक्षक एवं अतिथि निर्णायक मंडल द्वारा कक्षा सात की जिज्ञासा मौर्य एवं टीम द्वारा बनाई गई रंगोली को सराहा ते हुए प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि कक्षा 9 की सपना राय द्वारा बनाई गई ‘स्टॉप रेप” रंगोली को द्वितीय पुरस्कार एवं कक्षा 8 की स्नेहा राय द्वारा बनाई गई रंगोली को तृतीय पुरस्कार दिया गया। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता राजू खान ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली काफी आकर्षक है उनके द्वारा समाज को मैसेज देने के लिए किया गया क्या प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर मदन मोहन शर्मा रामविलास कुशवाहा, सुरेश कुमार, अर्जुन गुप्ता, मुरलीधर तिवारी, मिरकल्लू, विकास प्रजापति, सुधा शर्मा, कमलेश कुशवाहा, अर्चना कुशवाहा, साधना शाक्या, देवंती मौर्य, विभा शर्मा आदि मौजूद रहे। प्रबंधक सुनैना शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।