गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा-देवल मार्ग पर स्थित मिश्रवलिया बक्सडा मोड़ पर नीलगाय की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों मे शव को देखते ही कोहराम मच गया।
मूल रूप से गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी विनोद कुशवाहा आयु 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बंशनारायण सिंह मंगलवार की देर रात अपने खेत पर जाने के लिए घर से मोटरसाइकिल से निकला। अभी वह देवल भदौरा मार्ग पर मिश्रौलिया गांव के पास पहुंचा ही था कि नील गाय की चपेट में आने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। मोटरसाइकिल के नीचे दबने के कारण इन की मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों शव को किसी तरह घर लाए। शव को देखकर पत्नी शांति देवी का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि विनोद कुशवाहा दूसरे प्रांत में रहकर मेहनत मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे ।बीते सोमवार को भाई पिंटू के साथ वह गांव में त्योहार मनाने के लिए लौटे थे। मंगलवार की रात्रि वह खेत पर जा ही रहे थे कि दुर्घटना में उनकी मौत हो गई ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस बाबत गहमर कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।