गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा आगामी त्यौहार में अवैध तस्करी के रोक के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर के नेतृत्व में अपराध एवम अपराधियों की गतिविधियों तथा अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में उप निरीक्षक गिरजा शंकर मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर की सूचना पर नरवों घाट पर मन्दिर के पास से शुक्रवार की रात में चुराये गये OPPO मोबाइल फोन के साथ अभियुक्त अनिल राजभर पुत्र मुन्नीलाल राजभर निवासी गहमर पट्टी चकवाँ थाना गहमर गाजीपुर के कब्जे से बरामद किया गया।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 246/21 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त का चालान विघिक कार्यवाई किया जा रहा है।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन उप निरीक्षक गिरजा शंकर,हे.का.संजय सिंह,नीरज राय,आदि रहे।