गाजीपुर। आज मंगलवार को पीजी कॉलेज के छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में नये प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय का फूल-माला व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बता दें कि श्री पाण्डेय पी.जी. कॉलेज गाजीपुर के एसोसिएट प्रोफेसर (रक्षा अध्ययन विभाग) में कार्यरत थे बीते दिनों उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग से प्राचार्य पद के लिए चयन हुआ है। इनको मेरिट लिस्ट में ग्यारहवां स्थान प्राप्त हुआ है। बलिया में जन्मे डॉ. पाण्डेय को शिक्षा के क्षेत्र में किये गए अमूल्य योगदान के लिए ‘Best Faculty for Teaching Innovations’, ‘Certificate of Commitment’, ‘Excellence in Teaching Award” , ‘Inspirational Teacher Award’, ‘Innovative Faculty Award’, ‘Best Teacher Award’ , ‘Rural Journalism Prashasti Patra’, ‘Rural Journalism Prashasti Patra’ आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है।
विदित है की डॉ. पाण्डेय के 22 शोध पत्र, 6 पुस्तकें व् 30 से अधिक राष्ट्रीय/ अन्तराष्ट्रीय सम्मेलनों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं । आज इन्होंने पीजी कॉलेज के प्राचार्य पदभार संभाला। इस मौके पर दीपक उपाध्याय, प्रवीण पाण्डेय,अनुज भारती, प्रवीण विश्वकर्मा रघुराज सिंह,नितिन कुमार सिंह,सूरज बिन्द,अरूण कुमार,धीरज सिंह सम्राट, जितेंद्र राय, बृजेश बिन्द,किशन यादव, अभिमन्यु कुमार,शुभम कुशवाहा, राहुल मौर्या,विशाल विश्वकर्मा,अमन यादव,शिवम तिवारी, राहुल कुमार इत्यादि छात्र व सभी शिक्षक, कर्मचारी मौजूद थे।