शाम्भवी शिक्षण संस्थान में देश के सबसे बड़े सैन्य अफसर एवं उनके साथ शहीद सभी जवानों के लिए मनाया गया शोक
गाजीपुर । बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई जिस पर आज बृहस्पतिवार के सुबह में शाम्भवी शिक्षण संस्थान विद्यालय फेफरा इंदौर मेंअध्यापकगण एवं विद्यार्थियों द्वारा शोक जताया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल सिंह ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत हमारे अभिमान और गौरव थे। सेना के सर्वोच्च पद पर उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि उनका आकस्मिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है ।
शौर्य, साहस व पराक्रम की प्रतिमूर्ति चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। उनकी सेवाओं पर देश को सदैव गर्व रहेगा। हम उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।