भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, रक्षा मंत्रालय के तहत भारत की प्रीमियम प्रोफेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने अपने हैदराबाद यूनिट के लिए ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवा के लिए आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर 31 दिसंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में कुल 84 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 19 पद, ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल) के 11 पद, ट्रेनी इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस) के 3 पद, प्रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 36 पद, प्रोजेक्ट इंजीनियर (मैकेनिकल) के 8 पद, प्रोजेक्ट इंजीनियर (कंप्यूटर साइंस) के 6 पद और प्रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 1 पद शामिल हैं। ट्रेनी इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल में 25000 रुपए, दूसरे साल में 28000 रुपए और तीसरे साल में 31000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, प्रोजेक्ट इंजीनियर पद के लिए पहले साल में 35000 रुपए, दूसरे साल में 40000 रुपए, तीसरे साल में 45000 रुपए और चौथे साल में 50000 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा।