छात्र नेता का प्रयास लाया रंग, जिलाधिकारी ने दिया था आश्वासन
गाजीपुर। जिले में बाढ़ से हुए नुकसान के बाद सरकार ने बाढ़ राहत की घोषणा की। कुछ किसानों को बाढ़ राहत न मिलने से किसान चिंतित थे,इसे लेकर पिछले दिनों युवानेता आशुतोष मिश्र जिलाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराया था। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह में समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। इसी क्रम में अब किसानों के खाता में धनराशि पहुंचने लगी है,जिसे लेकर किसानों में हर्ष है।
पिछले दिनों धनराशि न मिलने से नाराज़ किसानों ने छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में एक पत्रक सौंपा था पत्रक सौंपते हुए श्री मिश्र ने जिलाधिकारी को बताया कि संबंधित अधिकारियों का कहना है कि बैंक मर्ज होने से काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक व इलाहाबाद बैंक की आई. एफ. सी. शो नहीं करने से एैसी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है जिस पत्रक का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए एक बैठक बुलाई और किसानों को आश्वासन दिया कि आप सबकी धनराशि एक सप्ताह में भेज दी जाएगी ठीक वैसा ही हुआ जिलाधिकारी महोदय ने किसानों से किये वादे पूरे किये और बैंक की समस्या का समाधान कराते हुए किसानों के खाते पैसा जाना शुरू हुआ इसी सम्बन्ध में पटकनीया गांव के किसान लल्लन यादव ने बताया कि मेरा खाता यूं.पी.बडौदा बैंक सुहवल में है जिस खाते में बुधवार की शाम बाढ़ राहत की धनराशि आई है उन्होंने श्री मिश्र को किसानों का नेता बताया इस सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों का कहना है कि बैंक की समस्या का समाधान कर लिया गया है सभी किसानों के खाते में पैसा जल्द भेज दिया जायेगा खबर को भारत प्राईम ने बेबाकी से चलाया था ।
छात्र नेता ने जिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों का किसानों ने आभार व्यक्त किया है।