समाज मे हर व्यक्ति को कभी न कभी पत्रकार की आवश्यकता महसूस होती है
फूल और खार से नही डरते किसी सरकार से नही डरते ,कलम के सिपाही है तोप और तलवार से नही डरते
गाजीपुर । श्रमजीवी पत्रकार संगठन गाजीपुर के तत्वाधान में जिला पंचायत सभागार गाजीपुर के परिसर में शनिवार को एक बैठक एवं गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ । कार्यक्रम में वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता का उत्तरदायित्व एवं चुनोँतिया विषय पर एक गोष्ठि का आयोजन सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ पत्रकार अमरमणि त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार अपने दायित्वो का निर्वहन निर्भीकता के साथ करे। पत्रकार अपनी कलम से निकले हर शब्द में निष्पक्षता एवं जनहित में करे । पत्रकार चाटुकारिता से सदैव दूरी बनाकर रहे । गौरीशंकर पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है । जिसके आईने में सब कुछ स्पष्ट दिखता है । फुटपाथ पर भूखे मरने वाले गरीब की आवाज यदि बनता है तो वह समाज मे अपनी पहचान बनाता है । लेकिन यदि धनवानों के पक्ष में अपनी लेखनी चलाता है तो चाटुकार के अलावा और कुछ नही बन पाता है । अपने मुक्तक के माध्यम से विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फूल और खार से नही डरते किसी सरकार से नही डरते ,कलम के सिपाही है तोप एवं तलवार से नही डरते । वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि विजय कुमार मधुरेश ने कहा कि झील पर पानी बरसता है हमारे देश मे, खेत पानी को तरसता है हमारे देश मे ,अब विधायक,अफसरों और पागलो को छोड़कर कौन हँसता है हमारे देश मे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्येन्द्रनाथ शुक्ला,भुवन जायसवाल ,प्रेम शंकर मिश्र,दिनेशचंद्र शर्मा,राजेश सिंह , अभिषेक श्रीवास्तव ,विनोद खरवार,रमेश सोनी,उपेंद् कुमार ,सतीश चंद्र जायसवाल,सतीश पाण्डेय,रामचन्द्र सिंह ,यशवंत सिंह,दुर्गविजय सिंह,मु ऐनुद्दीन, मु शहनवाज अंसारी,विजय यादव,विवेक सिंह,अनिल कुमार सिंह,रमेश यादव,अजय कुमार पाण्डेय, दिवाकर पाण्डेय,राघव शर्मा आदि रहे अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष पद्माकर पाण्डेय ने संचालन महामंत्री विजय कुमार मधुरेश ने किया । अंत मे जिलाध्यक्ष पद्माकर पाण्डेय ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।