अधिशासी अभियंता ने मतदान करने को दिलाया शपथ छात्र नेता आशुतोष मिश्रा रहे मौजूद
गाजीपुर ।
आज मतदान दिवस के अवसर पर पुरे प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अपने कर्मचारियों और आप नागरिकों को मतदान करने की अपील की इसी सन्दर्भ में जमानियां विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्र ने सभी कर्मचारियों को मतदान करने की अपील की उन्होंने शपथ में कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाती, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस मौके पर अवर अभियंता दूर्गविजय प्रसाद, रामप्रवेश खरवार, ऋषि मिश्र,जिवन वर्मा, धर्मेन्द्र यादव, अशोक, अनिश अहमद, विजय पटेल, रविन्द्र कुमार,प्रशान्त राय, पंकज पाल,अनुप जायसवाल,पियूष कुमार, व्वलू सिंह ने मतदान करने व आम जनता को मतदान करने की अपील करने की शपथ ली।