गाजीपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग( UGC) द्वारा नेट जेआरएफ दिसंबर 20 व जून 22 की संयुक्त परीक्षा जनवरी 22 मे आयोजित किया गया। शनिवार को घोषित परीक्षाफल में टौंगा निवासी निलेष उपाध्याय उर्फ भोलूने (NET/ JRF) उत्तीर्ण कर गांव टौंगा सहित जनपद का नाम रोशन किया है। निलेष उपाध्याय बीएचयू से लोक प्रशासन से पीएचडी मे शोधरत हैं।। छोटी बहन एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष में अध्ययन व छोटा भाई बी एस यू से बींएससी में अध्ययन है। पिता सुनील उपाध्याय पुलिस विभाग सोनभद्र में तथा बडे़ पिता सुरेन्द्रनाथ उपाध्याय पी.एस.सी. में दीवान पर कार्यरत हैं। ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आशा किया है कि समाज के लिए अच्छा शोध प्रस्तुत कर देश में नयी उचाई को प्राप्त करेंगे । सफलता मिलने पर ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है।