दिनांक 18/02/2022 एवं 25/02/2022 को समय करीब 9:01 pm एवं 7:41 a.m. बजे मोबाइल नंबर 70046 48632 पर मोबाइल नंबर (1) +1715640076 एवं (2) +13614654560 से कॉल आया था ।
इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि यह दोनों नंबर क्रमशः कनाडा एवं यूएसए के हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इन नंबरों से कुछ लोग डराने का काम कर रहे हैं ।
पोद्दार का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व झारखंड के बरही (हजारीबाग) में रूपेश पांडेय की हत्या बसंत पंचमी पर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान की गई और अभी हाल में कर्नाटक के शिवमोगा में हर्षा की हत्या की गई । इन दोनों हत्याओं का विरोध अनेक संगठन के लोगों ने किया और इसी प्रकार हमारा भी विरोध रहा है ।
कहा कि इससे संबंधित समाचार अखबारों में छपे हैं जिनमें कुछ समाचार पत्रों की कटिंग फेसबुक में भी डाली गई और इसी से अनेक लोग इसको जान सके हैं ।
कहा कि उपरोक्त दोनों ही हत्याकांड में संलिप्त लोगों के संपर्क में विश्व स्तर पर अनेक विध्वंसकारी संगठन के लोग हैं जो विरोध करने वालों को डराने का काम कर रहे है ।
शनिवार को श्री पोद्दार ने साइबर क्राइम ब्रांच थाना , पूर्वी सिंहभूम , जमशेदपुर में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है और मांग की है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें दंडित करवाने का काम किया जाए ।
बताया कि उपरोक्त शिकायत पत्र की प्रतिलिपि सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस , पूर्वी सिंहभूम को और थाना प्रभारी मानगों , पूर्वी सिंहभूम को भी दी गई है जिसमें सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है ।
यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में दी गई है ।