मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह
लखनऊ ।योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम बजे लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, इकाना में लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।शपथ ग्रहण समारोह में करीब 70,000 लोगों के उपस्थित रहने की उम्मीद है. योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 50 मंत्री भी शपथ लेंगे।शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संभावित मंत्रियों को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर आमंत्रित किया। ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।केशव प्रसाद मौर्य दूसरे उपमुख्यमंत्री बनें रहेंगे।दिनेश शर्मा का पत्ता कट गया है।शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे। इससे पहले गुरुवार शाम को केंद्रीय अमित शाह पर्यवेक्षक और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास, यूपी चुनाव प्रभारी रहे धर्मेंद्र प्रधान, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से नेता चुना गया।उनके नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ विधायक सुरेश खन्ना ने रखा। इसके बाद आदित्यनाथ ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भाजपा और उसके सहयोगी दलों के 273 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. साथ ही उन्होंने नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों की लिस्ट भी राज्यपाल को सौंपी। अभी अभी(14:26p.m.)मंच पर सबसे पहले डिप्टी सीएम केशव मौर्या दिखे।