श्री गांधी इंटर कालेज, ढ़ोटारी के प्रबंधन समिति का चुनाव में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दीपक सिह रहे उपस्थित
गाजीपुर । श्री गांधी इंटर कालेज ढ़ोटारी,गाजीपुर के प्रबंधन समिति का चयन आज रविवार 27 मार्च को भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुई इस मौके पर बरेसर थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।
समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष पद पर दीनानाथ सिंह, बासुदेव पाण्डेय उपाध्यक्ष पद पर तथा प्रबंधन पद पर रविन्द्र प्रताप सिंह को चुना गया। रामकेर यादव उपप्रबंधक व राम कवल सिंह को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। पर्यवेक्षक के रुप में दीपक कुमार सिंह ( वित्त एवं राजस्व अधिकारी) उपस्थित थे। चुनाव अधिकारी के रुप में श्री शिवपुजन इंटर कालेज , मलसा के प्रधानाचार्य डा० अरविन्द के देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस मौके चुने हुए प्रतिनिधियों का विद्यालय परिवार की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।