वसुंधरा सेक्टर 15 में सड़कों-पार्कों के रखरखाव व सफाई के नाम पर खानापूर्ति क्यों विनोद पंत (वरिष्ठ समाजसेवी)
गाजियाबाद 11अप्रैल। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर 2014 में “स्वच्छ भारत अभियान” की नींव रखी थी। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश को स्वच्छ रखने के लिए कार्य कर रहें हैं। लेकिन गाजियाबाद नगर निगम के कुछ लोग हैं कि वह अपने लापरवाही पूर्ण रवैए से देश व प्रदेश सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। हालात यह हो गये हैं कि वसुंधरा के सेक्टर 15 में गाजियाबाद नगर निगम पार्कों के रखरखाव व सफाई के नाम पर खानापूर्ति करने का काम कर रहा है। एक तरफ तो देश व प्रदेश के शीर्ष पदों पर आसीन लोग स्वच्छता के प्रति आम लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद नगर निगम के कुछ लापरवाह कर्मचारी वसुंधरा के सेक्टर 15 में अपनी जिम्मेदारियों का फाइलों में निस्तारण करके पैसा कमा रहे हैं।
क्षेत्र में पार्क बेहद खस्ताहाल हाल में हैं, पार्कों की दीवार टूटी पड़ी हैं, पार्कों में पानी लगाने की कोई उचित व्यवस्था तक नहीं की गयी है, जो समरसेबल लगें हैं वह वर्षों से खराब पड़े हुए हैं। सीवर लाईन आयेदिन चोक हो जाती है, नाले व नालियां कूड़े के चलते बंद पड़ी हुई हैं, उनकी कागजों पर ही सफाई हो जाती है, सेक्टर सड़कों पर झाड़ू महीने दो महीने में शायद ही कभी कभार लगती नज़र आती है, जगह-जगह स्ट्रीट लाइट खराब है, पेड़ों की छंटाई नहीं करवाई जाती है, सेक्टर की सड़कों का गड्ढों के चलते हाल बुरा है। कर्मचारियों से बोलने पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई ना जाने क्यों नहीं हो पाती है, यह स्थिति समझ से परे है। क्षेत्र के लोग अपने पैसे से प्राइवेट माली रखकर पार्कों का रखरखाव करवा रहे हैं। गाजियाबाद नगर निगम के कुछ कर्मचारी अपनी कार्यशैली से प्रदेश सरकार की छवि खराब करने का कार्य कर रहे, जो अब बिल्कुल नहीं चलेगा या तो निगम कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का सही से निर्वहन करेगें, वरना क्षेत्र के लोग उनके खिलाफ आंदोलन जल्द ही आंदोलन करने का कार्य करेंगे।