गाजीपुर । जनपद के नौली गाँव में दुआर पर तिलकहरु और घर में मातम की खबर से लोग की जुबान बंद है। बताया जाता है कि एक साल पहले हुई नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी जबकि उस घर में तिलक का आयोजन था।
बताया जाता है कि सिंधु कुमारी उर्फ नेहा की शादी पिछले साल कोरोना काल में सात म ई को रेवतीपुर थानाक्षेत्र के नौली निवासी विकास मिश्र (२५) पुत्र गिरिजा शंकर मिश्र से हुई थी। कल सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। रेवतीपुर पुलिस को सूचना मिली। पुलिस से मौके पर विडियो रिकार्डिंग कर बयान लिया और शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। खबर लिखे जाने तक पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट नहीं आयी थी। लड़की के पिता का आरोप है कि नेहा को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। इसकी मारपीट कर हत्या किया गया है। खबर यह भी है कि पति विकास से कुछ कहासुनी होने के बाद नेहा खुद को कमरे में बंद कर ली। आयोजन खत्म होने के बाद परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। दरवाजा न खुलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो नेहा पंखा से लटकती हुई मिली। आनन- फानन में उसे उतारा गया। तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। खबर लिखे जाने तक पुलिस तफशीस में जुटी हुई थी।