गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के सायर गांव में मंगलवार की शाम करीब 6:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।
सेवराई तहसील अंतर्गत सायर गांव निवासी आकाश यादव उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र गणेश सिंह यादव किसी बात से नाराज होकर गांव के बाहरी तरफ कर्मनाशा नदी के तट पर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। टहलने गए लोगों ने पेड़ से लटकते शव देखकर घटना की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। इस बीच सूचना पाकर गहमर पीपीएस विधि भूषण मौर्य ने गहमर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई।
ग्रामीणो द्वारा युवक परिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। ईद पर्व को लेकर जहां हिंदू मुस्लिम भाइयों द्वारा गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए एक दूसरे से गले मिलकर ईद पर्व की बधाई दी जा रही थी। इस बीच गांव में हुई इस घटना से पूरे गांव सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा है। और बीए तृतीय वर्ष का छात्र था।
पीपीएस विधि भूषण मौर्य ने बताया कि एक युवक द्वारा आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आत्महत्या के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है। युवक का मोबाइल से अन्य कारणों को भी तलाशा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। फिलहाल किसी की तरफ से कोई तारीफ नहीं मिली है पुलिस विधिक कार्रवाई में लगी हुई है।