प्रधानमंत्री को लिखा गया पत्र मंगलवार को भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जिला – पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) के उपायुक्त कार्यालय में सौंपा ।
पत्र में अंतरराष्ट्रीय मामले को उठाया गया है और मांग की गयी है कि : —
1) जो लोग 1947 के समय भारत में रह गए , उनके हिस्से की भूमि तो पाकिस्तान में चली गई ; अब पाकिस्तान उन रह गए लोगो के अनुपात की भूमि ‘ सिंध ‘ के रूप में भारत को लौटाए।
2) 27 मार्च सन 1948 को पाकिस्तान ने सैन्य बल के द्वारा जबरन बलूचिस्तान पर कब्जा कर लिया था , अब उसे आजाद करवाये।
पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान पर अपनी कुछ बातें मनवाने का उचित समय आ गया है । पत्र में कहा गया है कि इन मांगों पर विचार कर अविलंब कार्रवाई करवाने की कृपा की जाए ।
यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है ।