गाजियाबाद, 18 मई। आज हमारे देश में साहित्य के क्षेत्र में पुरुषों के साथ महिलाएं भी सफलता के नित-नये आयाम स्थापित कर रही हैं। साहित्य क्षेत्र के लिए अच्छी बात यह है कि समय-समय पर आयोजित कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। वहीं ऐसे कार्यक्रमों के आयोजकों के द्वारा भी महिलाओं को उनका तय सम्मान दिया जा रहा है। खुशी की बात यह है कि देश में आज एकतरफ तो हमारी मातृशक्ति बेटी, बहन, बहू, मां के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही, वहीं दूसरी तरफ आज मातृशक्ति व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, सेना, साहित्य आदि के क्षेत्र में भी सफलता के झंडे गाड़ने का कार्य कर रही हैं। हाल ही में ऐसी ही एक युवा कवियत्री गार्गी कौशिक को ‘अतंराष्ट्रीय शब्द सृजन संस्था’ के द्वारा भारत के भारतरत्न विजेता पुस्तक के लोकार्पण समारोह के अवसर पर ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ और ‘काव्यरत्न’ के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया है।
गाजियाबाद जनपद की निवासी युवा कवियत्री गार्गी कौशिक ने भी अपनी मेहनत के दम पर ‘शेर ओ शायरी’ व साहित्य की दुनिया में बहुत ही कम समय में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाने का कार्य किया है। वह साहित्य की दुनिया में गाजियाबाद जनपद का नाम देश-दुनिया में रोशन करने का कार्य कर रही हैं। अभी हाल ही में युवा कवयित्री गार्गी कौशिक को हिंदी भवन दिल्ली में एक भव्य समारोह में ‘गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड’ और ‘काव्यरत्न’ के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया है। गार्गी कौशिक की इस शानदार उपलब्धि पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों को नाज़ है। हालांकि गार्गी कौशिक को साहित्य क्षेत्र में कार्य करने के लिए पहले भी विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
गार्गी कौशिक की इस उपलब्धि पर उनके पति मनीष कौशिक कहते हैं कि परिवार व शिक्षक के रूप में मिली जिम्मेदारियों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करने के पश्चात भी जिस प्रकार से वह शायरी व साहित्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है, यह पुरस्कार उसकी का परिणाम है। गार्गी कौशिक का बेटा मुदित वी कौशिक मां की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं वह कहता है कि मां ने बहुत कम समय में साहित्य जगत में अपनी एक अलग विशिष्ट पहचान बनाई है, जो काबिलेतारिफ है। गार्गी कौशिक की कामयाबी पर उनके ससुर देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अरुण कौशिक कहते हैं कि यह गार्गी की मेहनत का बहुत सुखद परिणाम है, मेरा गार्गी को आशिर्वाद है कि वह यूं ही सफलता के नित-नये आयाम स्थापित करती रहें।