गाजीपुर | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मानक के अनुरूप गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतरजिला ट्रायल के क्रम में जनपद गाजीपुर के अंडर 16 का ट्रायल परीक्षण का दूसरा चरण आज स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर हुआ जिसमें 56 खिलाडियों ने भाग लिया | आज हुए ट्रायल परीक्षण सत्र के दौरान वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी व चयनकर्ता कमल कान्त कनौजिया ने सभी खिलाडियों के कौशल को बारीकी से जांच परख कर 31 खिलाडियों को फाइनल ट्रायल के लिए का चयन किया |
गाजीपुर रेड टीम :- सचिन राजभर, दिव्यांशु पाण्डेय, कुनाल गुप्ता, ब्रिजेश, राहुल विश्वकर्मा, सक्षम यादव, अनुराग यादव, दिव्यांशु कुशवाहा, यशराज चतुर्वेदी, मनीष यादव, विशाल यादव, चन्दन यादव, राधेश्याम यादव, संदीप यादव, आदित्य मौर्या एवं सुधीर सिंह यादव |
गाजीपुर ब्लू टीम – अदनान खान, शक्ति सिंह, अंशुमन सिंह, अमन प्रकाश, गौरव कुमार, पियूष कुमार सिंह, आदित्य भूषण, विवेक गुप्ता, आयुष यादव, मिथलेश कुमार, अभिषेक कुशवाहा, अमन राय, अश्वनी राय, रिषभ शर्मा एवं निखिल शर्मा |
इन सभी चयनित 31 खिलाडियों को टीम में विभाजित कर इनका मैच कराया जायेगा | मैच में उत्तम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को गाजीपुर जनपद के अंडर – 16 टीम में चयन किया जायेगा | ट्रायल कल 06 मई को ठीक सुबह 07:00 बजे स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर होगा | नियत समय के बाद उपस्थित होने वाले किसी भी खिलाडी को अवसर नहीं दिया जायेगा | पत्रकार वार्ता में गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि गाजीपुर में क्रिकेट प्रतिभा की कमी नहीं है और यही कारण है कि कुल पंजीकृत 168 खिलाड़ियों में प्रथम चरण का ट्रायल कराया गया जिसमें से 56 खिलाडियों का चयन किया गया | किसी भी ख़िलाड़ी के साथ अन्याय न हो इसी लिए दुसरे चरण का ट्रायल आयोजित कर 31 खिलाड़ियों का चयन किया गया और फाइनल टीम के लिए तीसरे चरण का ट्रायल कराया जा रहा है |
क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि सी०पी०सी० के सभी खिलाडी कल सुबह नियत समय पर अकादमी के ग्राउंड पर उपस्थित रहेंगे | कल वरिष्ठ रणजी खिलाडी कमल कान्त कनौजिया अकादमी के बच्चों से मिलकर उन्हें क्रिकेट के तकनिकी से अवगत कराये गए साथ ही सम्भवतः बोलिंग मशीन का उद्घाटन भी होगा |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ उमेश चन्द्र राय, शाश्वत सिंह, अजय सर्राफ, बरुन कुमार अग्रवाल, मो० आरिफ, संजय राय, रंजन सिंह, संजय यादव, सुरेन्द्र सिंह, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, नरेन्द्र कुमार प्रजापति, मो० सकील आदि सहित खिलाडियों के अभिभावक उपस्थित थे |