Sunday, February 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurगाजीपुर मंडल ने यू० पी०सी०ए० जोन – बी का पहला मैच 5...

गाजीपुर मंडल ने यू० पी०सी०ए० जोन – बी का पहला मैच 5 रन से जीता


गाजीपुर | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मानक के अनुरूप वाराणसी मंडल, इलाहाबाद मंडल, गाजीपुर मंडल और गोरखपुर मंडल के बीच अंतर ज़ोन क्रिकेट ट्रायल मैच ज़ोन – बी गोरखपुर में आज से शुरू हुआ | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गाजीपुर मंडल का पहला मैच पूर्वोत्तर रेलवे क्रिकेट स्टेडियम पर वाराणसी मंडल के साथ खेला गया | आज के मैच में वाराणसी ने टॉस जीतकर गाजीपुर मंडल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर मंडल की टीम निर्धारित 45 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 243 रन का स्कोर खड़ा किया | गाजीपुर मंडल के तरफ से पंकज यादव 51 (नाबाद), धनञ्जय यादव 36 (नाबाद), ऋतुराज 35, कुंवर शिवम् सिंह ने 36 रन बनाया | वाराणसी मंडल के ज्ञानदास सिंह ने 02 विकेट लिया | निर्धारित 244 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाराणसी मंडल की टीम निर्धारित 45 ओवर में 238 रन पर सिमट कर रह गयी | वाराणसी मंडल के आदित्य अनुनय ने 41 रन तथा सिद्धार्थ रघुवंशी ने 56 रन बनाया | गाजीपुर मंडल के अमन यादव ने सर्वाधिक 03 विकेट तथा अवध बिहारी यादव, अराफात खान एवं प्रदीप ने 1-1 विकेट लिया |

आज के मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आब्जर्वर उवैद कमाल सहित दो अंपायर एवं स्कोरर उपस्थित थे, जिन्होंने पारदर्शिता के साथ मैच कराया व सभी स्टैंड बाई खिलाड़ियो को मौका दिया | इस अवसर पर शाश्वत सिंह के टीम के खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मंजिल अभी दूर है और रास्ता लम्बा है | हम सभी को अभी और मेहनत करने की ज़रूरत है | टीम के हेड कोच तथा फिजियोथेरेपिस्ट संजय राय ने हर एक खिलाडियों के फिटनेस को ध्यान में रखा और बताया कि कल का मैच इलाहाबाद के साथ है जिसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी शाम के समय मैदान पर एकत्रित होगे, जिसके बाद ही कल के मैच के लिए खिलाड़ियों का नाम घोषित किया जायेगा |
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बेहतरीन आयोजन व खिलाडियों के ठहराव की उचित व्यवस्था के लिए गोरखपुर मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा जिस पारदर्शिता के साथ खिलाड़ियों का ट्रायल कराया जा रहा वाकई काबिले तारीफ है | आज के मैच में हुयी जीत के लिए उन्होंने हेड कोच संजय राय की भूरी-भरी- प्रशंसा की और साथ ही संजय यादव, शाश्वत सिंह, रंजन सिंह सहित टीम के समस्त अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी व कल के मैच के लिए शुभकामनाएं दी |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login