गाजीपुर । जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में पानी की किल्लत से मरीजों का हालत खराब है। भयंकर गर्मी में लोग शौचालय कहां जाये ? यह किसी सदमे से कम नहीं है। जिला चिकित्सालय के वृद्धावार्ड सहित क ई वार्डों में पानी का कल से ही अभाव है। गंभीर और वृद्ध मरीज शौचालय के लिए इमरजेंसी वार्ड में तो चले जाये लेकिन वहाँ शौचालय के लिए लोगों की लाइन लगी होती है जिसकारण मरीज तो मरीज तीमारदारों की भी हालत खराब है। बताया जाता है कि इमरजेंसी वार्ड के अलावा कहीं भी पानी नहीं आ रहा है। लोग पीने का पानी तो साथ रखते हैं या बोतल बंद खरीद लेते हैं लेकिन शौच आदि क्रिया के लिए पानी का अभाव है। जिसकारण लोग बेहाल है। कहने को तो जिला चिकित्सालय को मेडिकल कालेज का दर्जा मिला हुआ है लेकिन मौलिक सुविधा का अभाव समझ से परे है। यह हालत तब है जब नगरपालिका में आर ओ प्लांट का उद्घाटन आज ही हुआ है वही जिला चिकित्सालय में पानी न होना शर्म से कम नहीं है।