यशस्वी प्रधानमंत्री एवं वाराणसी के सांसद श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 जुलाई को वाराणसी आगमन पर नगर निगम वाराणसी द्वारा शुरू किए गए पांच दिवसीय स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ आज अर्दली बाजार स्थित स्वामी विवेकानंद प्रवास स्थल पर महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल जी एवं पार्षदों द्वारा स्वयं साफ सफाई कर और परिसर में वृक्षारोपण कर किया गया इस अवसर पर महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल ने एलटी कॉलेज परिसर में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित होने वाले 14 करोड़ की लागत से बन रहे मिड डे रसोइया का निरीक्षण भी किया तदुपरांत महापौर द्वारा गोलघर स्थित अंबेडकर पार्क में भी साफ सफाई करते हुए भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद गण सर्व श्री अशोक मौर्या दिनेश यादव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव संदीप त्रिपाठी सुनील सोनकर संदीप श्रीवास्तव पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्य और सिंधु सोनकर सहित वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश मिश्रा श्री विनोद पांडे भैया जी नित्यानंद राय भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह मौर्य आकाश श्रीवास्तव जुगनू अनूप घोषाल गोविंद कुमार जोनल स्वास्थ्य अधिकारी रामसकल यादव सहित दर्जनों क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
यह जानकारी बृजेश हुकूलगंज, वाराणसी के पार्षद चन्द्र श्रीवास्तव जी द्वारा उपलब्ध कराई गई।