पांच साल से कछुआ चाल से बन रहा है स्टेडियम
गाजीपुर। आज सोमवार को पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में खेलप्रेमियों ने गिरिश चन्द्र यादव युवा कल्याण एवं खेल विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार को आधे-अधूरे नवीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गाजीपुर को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराने के सम्बन्ध में पत्रक सौंपा।
छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने कहा कि जनपद-गाजीपुर में एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण हो रहा है, जो पिछले पांच साल से कछुए कि चाल चल रहा है जो गाजीपुर के खेलप्रेमियों के लिए दुःखद व कष्ट का विषय है, प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि गाजीपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पा रहा है, अश्वनी राय ने कहा कि जिस तरह तीव्र गति व भव्य तरीके से शिलान्यास का कार्यक्रम किया गया ठीक उसी तरह तीव्र गति व भव्य तरीके से स्टेडियम का निर्माण कराकर उद्घाटन कराने का भी कार्यक्रम होना चाहिए । सभी छात्रों ने एक स्वर में मंत्री से निवेदन किया कि नवीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण संबंधित कार्यदायी संस्था को तत्काल निर्देशित कर शीघ्र अतिशीघ्र स्टेडियम निर्माण कराने का काम करें ताकि यहां के प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिला सहित प्रदेश व देश का नाम रौशन कर सकें।
इस मौके पर खेलप्रेमियों में शैलेश यादव, दीपक यादव,सोनू यादव, अश्वनी राय,चंदन यादव, प्रवीण पाण्डेय,धन्नजय सिंह कुशवाहा,शिवम पाल, दीपक यादव, अभिषेक राय,रोहन यादव, अभिनव कुमार, शशिशेखर यादव, निखिल सिंह, मनीष यादव, दीपक कुमार,अमन यादव,पवन राय,शुभम बिन्दु, शशांक पाण्डेय,गोलू खरवार, दीपक उपाध्याय आदि छात्र मौजूद थे।