एक हजार लोगों ने करायी जांच ,ली दवायें
गाजीपुर ( 17जुलाई)। आज रविवार को मऊ- कासिमाबाद मार्ग पर सनेहुआ, सलामतपुर स्थित गोपीनाथ हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पर वाराणसी के मशहूर चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के ग्रामीण रोगियों का नि:शुल्क परीक्षण व दवा वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान आसपास के आधा दर्जन से अधिक गाँव के सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।
मालूम हो कि इस चिकित्सा परामर्श मे सर सुन्दर लाल चिकित्सालय, वाराणसी के आधा दर्जन से अधिक चिकित्सकों की टीम ने अपना योगदान दिया। जिसमें जनरल फिजिशियन डा० अजय पाण्डेय,गायन्कोलाजिस्ट डा० सरिता सुमन, न्यूरो विशेषज्ञ डा० पी०एस० वैध्यगी,फिजिशियन आर०एन० तिवारी, पेडिट्रीशियन पी०एस०उपाध्याय, लिवर एवं पाइल्स विशेषज्ञ ए०के०द्विवेदी शामिल हैं।
क्षेत्र में इस तरह का वृहद आयोजन पहली बार हुआ है जिसमें देवली, सलामतपुर, सनेहुआ,दुधौड़ा, रामगढ़, सिधउत,गोपालपुर, गाई,घरीहा,बहादुर गंज, टोडर कासिमाबाद सहित आसपास के अन्य गाँव के एक हजार मरीजों ने अपना परीक्षण कराया और दवाईयां प्राप्त किया। इस आयोजन के कर्ताधर्ता शिवम् तिवारी को क्षेत्रवासियों ने अपने आशीष से नवाजा और ऐसे आयोजन कराते रहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।