गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर सम्पन्न अंडर 14 अंतर जिला ट्रायल परिक्षण के उपरांत रणजी खिलाड़ी सीमान्त सिंह द्वारा खेल कौशल की बारीकियों का मूल्याङ्कन करते हुए बलिया व मऊ के खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है जिसकी सूची उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को अग्रेसित कर दी जाएगी। उ०प्र० क्रिकेट एसोसिएशन बच्चों की पढाई को देखते हुए आगामी अक्तूबर व नवम्बर माह में जोनल स्तर पर परिक्षण की तिथि निर्धारित कर सभी प्रतिभागियों से सम्पर्क करेगी।
चयनित खिलाडियों की सूची निम्नलिखित है :-
बलिया के चयनित खिलाड़ी :- प्रशांत तिवारी, नवनीत कुमार वर्मा, किशन यादव, प्रतीक राय, आयुष्मान सिंह, आयुष भारती, शिखर प्रताप सिंह, राजरतन राव, दीपक कुमार, शेखर कुमार, अमित कुमार, रहमान खान, रूद्र प्रताप सिंह, समीर कुमार, रोहित यादव, शिवम् कुमार यादव, बादल रावत, अभिषेक विश्वकर्मा तथा पियूष कुमार सिंह |
मऊ के चयनित खिलाड़ी :- विद्यासागर यादव, आयुष कुमार चौरसिया, अभिषेक यादव, क्षितिज कुमार, अलोक यादव, अरहम अली, सत्यम पाण्डेय, अजय चौहान, प्रियांशु राय, अक्षत कृष्णा, आदित्य, विवेक यादव, यश रघुवंशी, अजीत कुमार तथा रूद्र प्रताप सिंह |
बालिकाओं के श्रेणी में गाजीपुर जनपद से रिशू शर्मा, पल्लवी सिंह तथा श्रृष्टि सिंह एवं मऊ जनपद से ताश्वी निकुम्भ का चयन किया गया है |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चयन समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बच्चों से अपील की कि सभी बच्चे खेल के साथ-साथ अपनी पढाई-लिखाई पर भी ध्यान दें | अस अवसर पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को घबराने की आवश्यकता नहीं है | जैसे ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से तिथि की घोषणा हो जाएगी वैसे ही सभी बच्चों को सूचना दे दी जाएगी |
इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ यू०सी० राय, बरुन कुमार अग्रवाल, शाश्वत सिंह, ज्ञानशील, मो० आरिफ, रंजन सिंह, संजय राय, संजय यादव, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल सहित बच्चों के अभिभावक व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।