आश्वासन के बाद अनशन स्थगित
गाजीपुर(08अगस्त) । आज सोमवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क छात्रों को वापस कराने व गाजीपुर में विस्तार पटल सहित प्रमुख मांगों को लेकर पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में पीजी कॉलेज के छात्रसंघ भवन पर आठ दिन धरना के बाद तीसरे दिन भी छात्रों ने आमरण अनशन जारी रखा और आमरण अनशन पर बैठे छात्रनेता प्रवीण पाण्डेय की तबियत बिगडने पर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जिला प्रशासन सहित विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया, देर शाम अनशन स्थल पर पीजी कालेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ दिनेश सिंह के साथ कालेज प्रशासन ने प्रबंधक अजीत सिंह के साथ कुलपति प्रो निर्मला मौर्य से पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय से टेलीफोन वार्ता कराकर सारी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने के आश्वासन पर दीपक उपाध्याय ने एक महीने के लिए अनशन को स्थगित कर दिया है, कालेज प्रशासन ने पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय को जूस पीलाकर अनशन स्थगित कराया। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि कालेज प्रशासन द्वारा कालेज प्रबंधक अजीत सिंह जी व जौनपुर विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर निर्मला मौर्य जी से टेलीफोन वार्ता पश्चात् मांगों को शीघ्र पूर्ण करने के ठोस आश्वासन सहित मेरे नेतृत्व में छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल को जौनपुर विश्वविद्यालय बुलायें जाने का पत्र मिलने पर छात्रों ने एक महीने का विश्वविद्यालय प्रशासन को समय देते हुए धरना स्थगित कर दिया है आगे श्री उपाध्याय ने बताया कि प्रमुख मांगों में अतिरिक्त शुल्क वापसी, जौनपुर विश्वविद्यालय का एक विस्तार पटल गाजीपुर में खोलने कि मांग, छात्रों को द्वितीय सेमेस्टर में परीक्षा फार्म भरने कि तिथि बढ़ाने, छात्रों को फार्म भरने हेतु पर्याप्त समय देंने, विलम्ब शुल्क व इम्प्रूवमेंट फार्म कि फीस आधी कम करने कि मांग, और परीक्षाफल में विश्वविद्यालय द्वारा त्रुटियों को शीघ्र ठीक करने की मांग सहित पीजी कॉलेज गाजीपुर में पठन-पाठन में पर्याप्त समय के लिए परीक्षा सेंटर कम डालने की मांग सहित प्रमुख मांग है। कुलपति महोदया द्वारा सभी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने के आश्वासन पर सभी अनशनरत् छात्रों में हर्ष का माहौल व्याप्त है और छात्र नेता दीपक उपाध्याय ने कहा कि ये सभी छात्रों के संघर्ष की जीत है और इसका सारा छात्रों को दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता डॉ समीर सिंह, सिद्धांत सिंह करन सहित आमरण अनशन पर बैठे छात्रों में विकास खरवार,प्रवीण पाण्डेय, दीपक उपाध्याय, प्रवीण विश्वकर्मा, दीपक कुमार, प्रवीण विश्वकर्मा, रविकांत यादव,अनिल कुमार, राहुल कुमार,यादोवेन्द्र यादव, रितिक पाण्डेय, आशीष यादव इत्यादि छात्र मौजूद थे।