गाजीपुर | देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के लोनी जनपद गजियाबाद स्थित प्रशिक्षण केंद्र में जनपद के राष्ट्रीय ध्वज वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के सीईओ शाश्वत सिंह के हाथों उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही अभ्यर्थियों को सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया | अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्ता एवं उसके पीछे शहादत, समर्पण और बलिदान से सभी को अवगत कराया और उपस्थित सभी अभ्यर्थियों से 13 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने-अपने घरों के छतों पर सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की | कार्यक्रम से पूर्व शाश्वत सिंह ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया कहा कि कौशल विकास के अंतर्गत निशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षण देना सरकार द्वारा संचालित स्वर्णिम योजनाओं में एक है, जिसका समाज के युवा वर्ग को बढ़-चढ़कर लाभ उठाना चाहिए | सरकार के इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उनकी संस्था कटिबद्ध है | इसी क्रम में जनपद गाजीपुर के नंदगंज प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षणरत 108 अभ्यर्थियों को केंद्र प्रभारी के हाथों राष्ट्रीय तिरंगा का सम्मानपूर्वक वितरण किया गया |
इस अवसर पर संजू देवी, उजाला, राशिद अली, शाबिर, इमरान खान, तरन्नुम, सयाना प्रवीण, डिम्पी कुमार आदि अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे |