अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के देश-विदेश से जुड़े अनेक लोगों ने ‘ब्रह्मास्त्र’ एवं इस जैसी सभी फिल्मों का बहिष्कार किया है।
इस पर जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार ने बताया कि महासभा के लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं पर गलत सामग्री दिखाए जाने पर अपना भारी रोष प्रकट किया है। ऐसे निर्माता – निर्देशक, अभिनेता एवं अभिनेत्रियों की फिल्मों का सम्पूर्ण बहिष्कार करने का संकल्प लिया है, जिन्होंने इस प्रकार की फिल्मों को बनाया है।
संकल्प लिया गया कि उनके परिवार के कोई भी लोग इस प्रकार की फिल्मों को नहीं देखेंगे। अपने-अपने समाज के लोगों से भी इस प्रकार की फिल्मों को नहीं देखने की अपील करेंगे। सनातन संस्कृति के विरुद्ध जो भी फिल्में बनेगी, उन सबका बहिष्कार निरंतर जारी रहेगा।
बॉयकॉट करने वालों में प्रमुख रूप से श्री पोद्दार के अलावे नई दिल्ली से श्री गंगादीन जांगिड़, मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध, *सिंगापुर* से डॉ प्रतिभा गर्ग व श्रीमती बिदेह नंदनी चौधरी, *यूएसए* से श्रीमती रीता सिंह, *युगांडा अफ्रीका* से ए. के. जिंदल, जमशेदपुर से अरुण सिंह, प्रकाश मेहता, बसंत कुमार सिंह, राहुल सिंह, राम चंद्र राव, शिवात्मा तिवारी, आलोक पांडेय, अभिषेक कुमार, अरुण कुमार झा, पूरन कुमार, अशोक ठकराल, प्रमोद खीरवाल, श्रीमती अर्चना बरनवाल, श्रीमती पिंकी देवी, श्रीमती सबिता ठाकुर दीप, सुश्री चंदन मिश्रा, गाजीपुर उत्तर प्रदेश से शिवम चौबे, बीड महाराष्ट्र से धनंजय कुलकर्णी, करौली राजस्थान से अशोक गोयनका, नागपुर महाराष्ट्र से श्रीमती अनुसूया अग्रवाल, हिसार/मेघालय से संजीव कुमार, जोरहाट असम से श्रीमती जयश्री शर्मा, रांची से विजय केडिया व सुजीत कुमार, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से श्रीमती नीलम सिंह, जयपुर राजस्थान से श्री ओम प्रकाश अग्रवाल, जींद हरियाणा से पवन सिंगला, श्रीगंगानगर राजस्थान से मनीष गोदारा, शाहदरा दिल्ली से श्रीमती अर्चना वर्मा, चास-बोकारो से सदानंद बरनवाल, बक्सर बिहार से अजय कुमार सिंह, मेरठ उत्तर प्रदेश से श्रीमती लक्ष्मी गुसाईं, दुमदुमा असम से श्रीमती मन्ना साह, नई दिल्ली से भरत सिंह, कलियावर असम से श्रीमती कल्पना देवी आत्रेय, गुवाहाटी असम से श्रीमती कुमुद शर्मा, कोलकाता से अरुण अग्रवाल, पुणे महाराष्ट्र से श्रीमती शारदा अग्रवाल, रायबरेली से हरीश चंद्र त्रिपाठी, चोमू राजस्थान से अग्रवाल रमेश कुमार धमोड़, तिनसुकिया असम से डॉ ऋतू गोयल, दरभंगा बिहार से आर. के. राही, वाराणसी से डॉ रंजना श्रीवास्तव, कोरापुट उड़ीसा से भुवनेश्वर मिश्रा, भागलपुर बिहार से सुश्री काजल सिन्हा आदि के नाम सम्मिलित हैं।