भारत प्राइम न्यूज चैनल जिला संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश।
बीमारी से छुटकारा पाने के बाद अस्पताल में मरीजों की उमड़ रही भीड़।
वर्तमान भाजपा सरकार चिकित्सा को लेकर प्रदेश में सक्रियता दिखा रही है। उत्तर प्रदेश के जनपद औरैया तहसील बिधूना ब्लाक सहार के कस्बा कंचौसी में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दिनों-दिन मरीजों की भीड़ देखी जा सकती है। उक्त चिकित्सालय में कार्यरत महिला डॉक्टर आरती शर्मा एमबीबीएस के इलाज, व्यवहार और मरीजों के प्रति स्नेहपूर्वक बर्ताव की कस्बे के लोग प्रसंशा कर रहे है। कई मरीजों से बातचीत करने के उपरांत पता चला है कि उनको पेट में दर्द, गैस, खांसी-जुखाम, बुखार, वायरल फीवर, जोड़ों में दर्द, आदि शरीर में फैलने वाले कई रोगों का आयुर्वेदिक तरीके इलाज से बहुत फायदा मिला है।मरीजों का कहना है कि गरीबों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा रामबाण सिद्ध हो रही है। डॉक्टर द्वारा मरीजों को दिया गया परामर्श, परहेज और नियमित इलाज से आयुर्वेदिक चिकित्सा द्वारा कई प्रकार के रोगों का इलाज संभव है। लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कंचौसी में मरीजों की सुविधाओं के लिए जटिल से जटिल रोगों से निजात पाने के लिए दवाइयों की व्यवस्था एवं अस्पताल में आदि सुविधाएं की जाए। ताकि गरीबों, मजदूरों और असहाय लोगों को भी उचित इलाज मिल सके।
इस संबंध में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कंचौसी जनपद औरैया में वर्तमान समय में मौजूद महिला डॉक्टर आरती शर्मा से बात की गई। तो उन्होंने बताया है कि अस्पताल में पहले से मरीजों की तादात बढ़ गई है। इससे यह पता चलता है कि मरीजों को उचित इलाज मिल रहा है। और कई मरीज तो आयुर्वेदिक उपचार से स्वस्थ भी हो गए हैं। और उन्होंने कहा है कि जितने भी मरीज हैं कैसी भी बीमारी है जब तक वह परहेज और नियमित रूप से उपचार नहीं लेंगे तो निश्चित है कि वह स्वस्थ नहीं हो सकेंगे। और यह परहेज एवं नियमित रूप से चिकित्सा ले लेंगे तो मेरा विश्वास है कि वह स्वस्थ हो सकेंगे।