छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थल पर ले जाने की जुगत में पशुपालन विभाग
गाजीपुर। जिले की सड़कों पर छुट्टा मवेशियों को आश्रय केंद्र पहुंचाने को शासन के निर्देश पर जिला पंचायत की ओर से काऊ कैटल वाहन खरीदे जाएंगे। इनकी धरपकड़ को पशुपालन विभाग और नगर निकाय अफसरों की टीम गठित होगी, जो छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाएगी। ताकि सड़कों से पशुओं का जमावड़ा समाप्त हो सके।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले के नगर पालिका गाजीपुर व नगर पालिका मुहम्मदाबाद में एक-एक ही काऊ कैटल वाहन है जिससे छुट्टा पशुओं को पकड़ने के बाद उसे में लादकर लाया व ले जाया जाता है। दो नगर पालिकाओं के पास ही काऊ कैटल वाहन होने के कारण काफी समस्या होती थी।
एक काऊ कैटल वाहन की कीमत करीब 20 लाख रुपये आएगी। चालकों व अधिकारियों की मनमानी के कारण समय से वह पशुओं को लाने व ले जाने के लिए काम नहीं करते थे। कई बार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उच्चाधिकारियों से भी कहना पड़ा जिसे संज्ञान में लेते हुए अब 16 ब्लाकों में बीडीओ स्तर पर काऊ कैटल वाहन खरीदारी करनी है। इसमें सदर, करंडा, बिरनो, मुहम्मदाबाद, मरदह, जखनियां, बाराचवर, सैदपुर, देवकली, सादात, मनिहारी, भावरकोल, कासिमाबाद,जमनियां भदौरा, रेवतीपुर ब्लाकों रखा जाएगा।