गाजीपुर । प्राथमिक विद्यालय रेवतीपुर पूर्वी पर चिल्ड्रन डे के मौके पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत।
चिल्ड्रन डे के मौके पर रेवतीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रेवतीपुर पूर्वी पर बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों के साथ चिल्ड्रेन डे को सेलिब्रेट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य विनीता राय ने बच्चों को जवाहरलाल नेहरू के बारे में बताते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। खेल के दौरान बच्चों ने लंबी कूद, नींबू दौड़, खो-खो और कबड्डी आदि खेलों में प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुरस्कृत एवं सम्मानित किया।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक राघवेंद्र सिंह, अनुप्रिया सिंह, परमेश्वर सैनी, राजेश पांडेय आदि मौजूद रहे।