गाजीपुर । संत श्री राम शर्मा अचार्य कान्वेंट स्कूल में आयोजित हुए विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के जरिए बरसात के पानी को इकट्ठा करने एवं उसके सदुपयोग के बारे में जानकारी दी गयी।
नौली-उतरौली स्थित संत श्री राम शर्मा अचार्य कान्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस दौरान बच्चों ने जल संरक्षण, जैविक खेती, सोलर पंप ऊर्जा, स्कूल मॉडल और स्मार्ट सिटी के साथ-साथ इंजेक्शन के सिरिंज से जेसीबी बनाकर प्रदर्शित किया। जिसे मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के द्वारा सराहा गया।
मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार वर्मा ने सभी छात्र छात्राओं के द्वारा लगाए गए स्टालों पर बारी-बारी से अवलोकन करते हुए उनके द्वारा बनाए गए माडल और फ्यूचर प्लान को बारीकी से जाना। मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के द्वारा छात्र छात्राओं के द्वारा बनाए गए सोलर पंप ऊर्जा को प्रथम स्थान, स्कूल मॉडल को द्वितीय स्थान एवं जल संरक्षण सिस्टम को तृतीय स्थान दिया गया। संबंधित छात्र छात्राओं को स्कूल के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर भरत लाल, राजेंद्र सिंह, कंचन राय, अंजू तिवारी, मधुलिका सिंह, रश्मि, अर्चना राय आदि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीसी लंका ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।