गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर आई०सी०ए० दुल्लहपुर और विवेक क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया | मैच के पूर्व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करा मैच का शुभारम्भ कराया।
विवेक क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेक क्रिकेट अकादमी ने शिवम पटेल (38 गेंद पर 62 रन) तथा अर्जुन के 50 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया | आई०सी०ए० दुल्लहपुर के तरफ से संदीप चौहान ने सर्वाधिक 2 विकेट तथा आरसिवम, अंगद तथा विवेक कुमार ने 1-1 विकेट लिया | 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आई०सी०ए० दुल्लहपुर की टीम 15वें ओवर की पहली गेंद पर मात्र 82 रन पर सिमट कर रह गयी | विवेक क्रिकेट अकादमी के तरफ से तेजस ने सर्वाधिक 3 तथा देवेश एवं आशीष ने 2-2 और समृद्ध सिंह व पृथ्वी ने 1-1 विकेट लिया | आज के मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शिवम पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया । आज के मैच में स्मृति, संतोष पाठक ने अंपायर तथा यशराज ने मैन्युअल स्कोरर तथा कौस्तुभ राय ने लाइव स्कोरर की भूमिका निभाई | सम्पूर्ण मैच के दौरान वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी सीमान्त सिंह मैदान पर उपस्थित रहे।
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विगत वर्षों से लगातार जनपद में सम्पन्न होने वाले लगभग सभी प्रतियोगिताओं में शामिल हुआ हूँ और जिस प्रकार गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खिलाड़ी अनुशासन में रहते हुए खेलते है उसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है | खेल में अनुशासन का महत्व क्या है ? यह यहाँ स्पष्ट देखने को मिलता है | इसके लिए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपेक्स काउंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह तथा अध्यक्ष शाश्वत सिंह की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है | मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि इस सौहार्दपूर्ण अनुशासनपूर्ण वातावरण में आगे भी वाराणसी की टीम भाग लेती रहेगी।
सायंकाल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉर्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज पाठक , अति विशिष्ठ अतिथि लॉर्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड के वरिष्ठ एच०आर० प्रबन्धक आनंद कुमार राय तथा विशिष्ठ अतिथि सतीश कुमार ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया | पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य अतिथि मनोज पाठक ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जैसे ही संरक्षक संजीव कुमार सिंह द्वारा कंपनी के सीईओ अमित झा के समक्ष प्रस्ताव रखा गया उन्होंने सदा की भांति प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया | वैसे भी उनकी संसथान लॉर्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड इस प्रकार के रचनात्मक कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रहती है | प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजन समिति के अध्यक्ष वैभव सिंह, संजय राय तथा राजन सिंह सहित उनकी समस्त टीम के सदस्य शहंशाह खान, पवन राय, अश्वनी राय आदि को बधाई दिया | समारोह के अंत में अध्यक्ष शाश्वत सिंह के सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन संजय राय ने किया ।
इस अवसर पर संस्था मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह सहित सचिव डॉ उमेश चंद्र राय, अजय सर्राफ, विनय कुमार सिंह, वैभव सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, संजय राय, मो0 आरिफ, ज्ञानशील त्रिपाठी, नरेन्द्र, मो० सकिल, मबूल गौहरी, रंजन सिंह, संजय यादव, लवकुश कुमार, शहंशाह खान अश्वनी राय, पवन राय, रोहित जयसवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।