गाजीपुर। रविवार हो नेपाल में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए चारों युवकों के परिजन सोमवार को सुबह दिन निकलने के साथ ही धरने पर बैठ गए। गाजीपुर जनपद के बरेसर थाने क्षेत्र के अलावलपुर चौराहे पर धरने पर नेपाल विमान हादसे Nepal plane crash में चारों मृतकों के परिजन उनके रिशतेदार और सैकड़ों ग्रामीणों के साथ शासन प्रशासन पर आरोप लगाया कि शासन प्रशासन के तरफ से कोई भी उच्चाधिकारी अभी तक मिलने नहीं आया । वहीं बरेसर पुलिस व राजस्व की टीम धरने पर बैठे परिजनों को समझाते रहे ।
नेपाल में हुई विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इसमें गाजीपुर नागरिकों समेत काल-कवलित हुए सभी लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि!
— DM_Ghazipur (@AdminGhazipur) January 16, 2023
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। @UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/2TpPXPXidO
उधर पत्रकारों के जिलाधिकारी से मिलने पर इन्होंने हादसे में मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है।