स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर स्थित गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के जीडीसीए मैदान पर आज देश का 74वां गणतन्त्र दिवस मनाया गया | इस शुभ अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह एवं श्रीमती अंकिता सिंह ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया | ध्वजारोहण के उपरांत श्रीमती अंकिता सिंह ने सभी खिलाडियों व दर्शकों को मिठाई वितरित किया । कार्यक्रम के उपरांत गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे आरएसएमआईटी T20 गोल्ड कप अंतर्गत आज स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर आर०बी०एस० अकादमी मरदह और सी०पी०सी के बीच फाइनल मैच खेला गया | मैच के मुख्य अतिथि ग्रैंड होटल के महानिदेशक विनोद राय ने दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारम्भ हुआ ।
सी०पी०सी० ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए आर०बी०एस० क्रिकेट अकादमी मरदह ने निर्धारित 20 ओवर में दीपक के 42 गेंद पर नाबाद 66 रन तथा विपुल यादव के 51 गेंद पर 44 रनों की बदौलत 5 विकेट पर 170 रन बनायीं । सी०पी०सी के तरफ से अश्वनी राय ने सर्वाधिक 2 विकेट तथा शहंशाह, सचिन व आशीष ने 1-1 विकेट लिया । 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सी०पी०सी ने अश्वनी राय के 33 गेंद पर नाबाद 54 तथा पवन राय के 31 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 140 रन ही बना पाई । आर०बी०एस० क्रिकेट अकादमी मरदह के तरफ से शैलेश यादव ने 3 तथा नीरज पटेल, अनुकूल सिंह, आदित्य मौर्या ने 1-1 विकेट लिया | उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दीपक को मैन ऑफ़ दी मैच, पवन राय को मैन ऑफ़ द सीरीज, सिद्धांत को बेस्ट बैट्समैन, नीरज पटेल को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया ।
आज के मैच में स्मृति, संतोष पाठक ने अंपायर तथा अमन यादव एवं सैम मौर्या ने स्कोरर की भूमिका निभाई | मैच समाप्ति के उपरांत मुख्य अतिथि पूर्व घोषण के अनुसार विजेता विजेता टीम आर०बी०एस० क्रिकेट अकादमी मरदह को नगद 5000 /- (रुपये पांच हज़ार मात्र) की धनराशि तथा उपविजेता टीम सी०पी०सी० (क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर ) को नगद 3000 /- (रुपये तीन हज़ार मात्र) की धनराशि से पुरस्कृत किया ।
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, अंकिता सिंह, वैभव सिंह, सचिव डॉ०उमेश चन्द्र राय, विनय कुमार सिंह, बरुन अग्रवाल, संतोष केशरी, ज्ञानशील त्रिपाठी, मो० आरिफ, मकबूल गौहरी संजय राय सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के साथ सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह व गणमान्य अतिथिगण समीर राय, अश्वनी राय, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे ।